अयोध्या, अप्रैल 5 -- अयोध्या, संवाददाता। डाक निदेशालय के 'फारेवर इन लेटर अभियान के तहत कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रधान डाकघर का शैक्षिक भ्रमण किया। बच्चे डाकघर की कार्यशैली से रूबरू हुए और सोशल मीडिया के युग में दादा- दादी, मम्मी- पापा को पत्र लिखकर लेटर बॉक्स में पोस्ट किया। इस मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है। उन्होंने छात्रों को डाकघर के पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, बचत करने की आदतों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर राजेश श्रीवास्तव, ज्योतिरादित्य सिंह, राहुल श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, अनुप्रिया सिंह, फूल प्रसाद, बृज मोहन, शिक्षिका अनिता सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्द...