गंगापार, फरवरी 15 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। जसरा बाजार में शनिवार को सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया। बीच-बीच में बसों के साथ चार पहिया वाहनों के कारण बाइक व पैदल चलने वाले लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। आने जाने वाले लोग जाम में घंटों परेशान हो रहे हैं। प्रयागराज-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जसरा रेलवे फाटक के दोनों ओर बसों व चारपहिया वाहनों की लम्बी लाइन लग गई हैं। दोपहिया वाहन चालक किसी तरह से अपने वाहनों को निकाल रहे थे। शनिवार की सुबह से ही जसरा बाजार सहित पांडर-गौहनिया बाईपास पर दिनभर जाम लगा रहा। इंटर कॉलेजों में दोपहर बाद ढाई बजे जब स्कूल बंद हुआ तो स्कूली बच्चों को जाम के झाम में फंसना पड़ा। वहीं जसरा व गौहनिया में गेस्ट हाउस में लोगों को निमंत्रण जाने में जाम बाधा बना रहा। सीएचसी जसरा के डाक्टर व कर्मचारि...