गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद। बारिश की वजह से गली-मौहल्लों में जलभराव की वजह से गुरुवार को स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों के साथ नौकरीपेशा लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव की वजह से बच्चों को पानी के बीच से होकर निकलना पड़ा। गुरुवार को बारिश के बाद कॉलोनियों और गली-मौहल्लों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महानगर के तहसील परिसर, निगम मुख्यालय के चारों तरफ, पटेलनगर सेकंड, नंदग्राम एफ, डी, ई और सी-ब्लाक, लोहियानगर, गोविन्दपुम सी-ब्लाक, पार्थ होटल के पास, एनएच-9 के पास सिद्धार्थ विहार, क्रिश्चयननगर बागू , कांशीराम योजना, सुदामापुरी लाल क्वार्टर-2, प्रज्ञा विहार, अप्सरा बॉर्डर, शहीदनगर, भोपुरा, डीएलएफ कॉलोनी, मोहननगर तिराहा, अर्थला लाल क्वार्टर में बारिश से जलभराव हो गया। नाले-नालियों पर अतिक्रम...