लातेहार, सितम्बर 24 -- चंदवा प्रतिनिधि। राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्राओं ने स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टर के जरिए आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली के दौरान छात्राओं ने आपका भविष्य आपके हाथ, साथ रखे हेलमेट आप, सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जैसे नारों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने के महत्व के बारे में बताया। इससे पूर्व विद्यालय कि प्रभारी प्राध्यानाध्यापिका दोरोथिया खलखो ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय साझा किए। छात्राओं ने शपथ ली कि वे स्वयं और दूसरों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...