घाटशिला, नवम्बर 19 -- डुमरिया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत खैरबनी पंचायत के उमवि दामुडीह के सहायक शिक्षक अमिताभ घोष के दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह का आयोजन स्कूल प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों संयुक्त तत्वावधान में की गई थी। समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षा विनती कर्मकार के द्वारा की गई। समारोह का संचालन सहायक शिक्षक खुदीराम माहली के द्वारा किया गया। जानकारी के अनुसार अमिताभ घोष 2 फरवरी 2016 से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामुडीह में पदस्थापित थे। इनका अंतरजिला स्थानांतरण 15 सितंबर 2025 को अपने गृह जिला जामताड़ा के अंतर्गत नाला प्रखण्ड में हो गया है। इनका सेवाकाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामुडीह में काफी सराहनीय रहा है। समारोह में सबसे पहले शिक्षकों के द्वारा माल्यार्...