पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत वर्ग एक से आठवीं तक में अध्यनरत बच्चों के लिए चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 17 करोड़, 29 लाख,41 हजार,चार सौ रुपए मिला है। इस राशि से तीन लाख , चार हजार 256 बच्चों को दो स्कूल ड्रेस, एक स्वेटर, जूता-मोजा से लाभांवित होंगे। अभी तक समग्र शिक्षा अभियान ने एक लाख 11 हजार, 711 बच्चों को राशि उपलब्ध करा दी है,इसमें 45 हजार वर्ग तीन से आठवीं तक की बच्चों की राशि भेजी गई है। वर्ग तीन से आठवीं तक के बच्चों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में राशि भेजी गई है। वहीं वर्ग एक से दो के 66,711 बच्चों की राशि संबंधित स्कूल के स्कूल प्रबंधन समिति के खाते में राशि भेजी गई है। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय ने बताया कि वर्ग एक और दो के सभी बच्चों की राशि एसएम...