कोडरमा, सितम्बर 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्र से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जयनगर बेला मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय आसिफ खान (पिता- तस्लीम खान), 20 वर्षीय इरफान अंसारी (पिता- समीम खान) एवं कटहाडीह निवासी फरहान खान ने सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय, पावर हाउस डंडाडीह के कक्षा छह के छात्र अंकित कुमार (पिता- बाबू चंद्र साव, निवासी- कंझियाडीह) के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था। घटना की सूचना विद्यालय प्राचार्य अर्जुन चौधरी ने थाने में आवेदन देकर दी। आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं ...