मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरनगर। बिटावटा क्षेत्र स्थित दा स्पार्क पब्लिक स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में एचआईवी/एड्स के प्रति सही जानकारी और संवेदनशीलता बढ़ाना था। इस आयोजन में पोस्टर मेकिंग और वाद-विवाद जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य और निवारक उपायों पर सशक्त संदेश प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य डॉ. राजीव खोखर ने एचआईवी/एड्स के लक्षण, कारण और बचाव के वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्र समुदाय को समाज में फैलती भ्रांतियों को दूर करने और सही तथ्य अपने आस-पास के लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका तनु चौधरी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पोस्टर मेकिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगि...