किशनगंज, फरवरी 25 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समवाय सुखानी में सीमांत क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच स्टडी सोलर लाईट के साथ साथ मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम बटालियन के सेनानायक स्वर्णजीत शर्मा सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई। कार्यक्रम के दौरान सेनानायक श्री शर्मा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित 14 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, थाना प्रभारी सुखानी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि वाहिनी अपने बल के उद्देश्य (सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व) पर निरंतर कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक...