बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो के चास प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय जमगोड़िया प्रांगण में शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच समाजसेवी उमेश ठाकुर ने छाता व मिठाई का वितरण किया । पूर्व में भी बच्चों की समस्या को देखते हुए परिसर में साइकिल रखने के लिए स्टैंड का निर्माण करवाया गया था। विद्यालय में पांच कम्प्यूटर और वाटर फिल्टर देने की बात कही। इस अवसर पर किरण चंद्र मांझी, राजकिशोर महतो, संजीव रजवार , उदय कुमार, स्कूल के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश प्रसाद व अन्य शिक्षक थे। इस अवसर पर समाजसेवी उमेश ठाकुर ने कहा बारिश होने के कारण बच्चों को स्कूल आने में बहुत तरह की परेशानियां होती थी छाता वितरण से से बच्चों की परेशानी कम होगी और समय से स्कूल पहुंच पायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...