गोपालगंज, मई 27 -- श्रीपुर पुलिस ने तीन दिन बाद दर्ज की प्राथमिकी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर हो गई थी छात्र की मौत फुलवरिया। एक संवाददाता माधव मठ गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर 12 वर्षीय स्कूली छात्र ऋषभ कुमार की हत्या के मामले में श्रीपुर पुलिस ने तीन दिन बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने नामजद आरोपी ट्रैक्टर चालक नीतीश कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । जानकारी के अनुसार ऋषभ सर्वेश गोस्वामी का पुत्र था। तीन दिन पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचल कर उनकी मौत हो गई थी। इस संबंध में ऋषभ की मां अनीता देवी ने श्रीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही ट्रैक्टर चालक नीतीश कुमार गोस्वामी को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि घटना के बाद मृतक के माता-पिता गहरे सदमे में थे, जिस कारण आ...