पटना, अगस्त 31 -- जहानाबाद में 28 अगस्त को एक छह वर्षीय छात्र की मौत के मामले में परिवहन विभाग ने पहल की है। विभागीय जांच में पाया गया कि स्कूली बस सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं था। इस कारण बस को जब्त कर लिया गया है। रविवार को परिवहन विभाग की ओर से दी्र गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि विभागीय जांच में पाया गया कि वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र फरवरी 2024 में ही समाप्त हो चुका था। इसके बाद भी बस का संचालन किया जा रहा था। चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी कागजात नहीं थे। चालक खतरनाक और लापरवाह तरीके से वाहन चला रहा था। बस स्वामी और चालक के विरुद्ध चालान अधिरोपित किया गया है और इनपर एमवी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने जहानाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देश...