देवघर, दिसम्बर 29 -- सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मधुपुर प्रखंड के सुनाजोरी गांव निवासी गंभीर रूप से बीमार 8 वर्षीय बालक आशीष मुर्मू के समुचित इलाज को लेकर गंभीर हैं। मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि आशीष मुर्मू के मामले को संज्ञान में ले लिया हूं। एंबुलेंस और डॉक्टर गांव भेजा जा रहा है। आशीष का समुचित इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड ही नहीं हिंदुस्तान के किसी बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होगी तो मैं हमेशा उसकी स्वास्थ्य सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए हेमंत सोरेन की सरकार हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी। किसी भी बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल मुझे सीधे सूचित करें। बीमार बच्चों का हर संभव इलाज कराना मेरा दायित्व है। बता दें मधुपुर प्रखंड के जाभागुड़ी पंचाय...