संतकबीरनगर, फरवरी 2 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। कबीर मगहर महोत्सव में शनिवार को मुख्य मंच पर जिले के विद्यालय के छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस दौरान देश भक्ति व भोजपुरी से मिश्रित लोकनृत्य कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया। कम्पोजिट विद्यालय बकहा के छात्रों ने 'बड़ा नीक लागे देशवा के माटी... पर मनमोहक अंदाज में नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। इसके बाद 'मैं भारत की नारी की मनमोहक प्रस्तुति की तो दर्शकों ने ताली बजाकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अपर प्राथमिक विद्यालय काली जगदीशपुर की छात्राओं ने 'जब पानी भरन को जाऊ... भोजपुरी गीत को पेश कर गांवों की माटी से परिचित कराया। तामा के छात्रो ने 'कैइसे खेले जइबू सावन में कजरिया कजरी गीत सुनाकर सावन का एहसास कराया। जिस पर छात्राओं ने जोरदार अंदाज में भ...