श्रीनगर, फरवरी 22 -- श्रीनगर। होली एंजल स्कूल देवली कीर्तिनगर में रोटरी क्लब अलकनन्दा वैली के सौजन्य से शनिवार को निःशुल्क दन्त शिविर का आयोजन किया गया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशान्त पंवार और डॉ. शिखा पंवार ने बच्चों के दांतों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को दांतों की सुरक्षा और देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब अलकनन्दा वैली के अध्यक्ष अर्जुन सिंह गुसांई, कोषाध्यक्ष वरुण बडथ्वाल, युद्धवीर सिंह भंडारी ,प्रदीप मल्ल, विद्यालय प्रधानाचार्य अजय प्रकाश जोशी, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...