रांची, सितम्बर 24 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सौजन्य से स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य मार्ग में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से छात्रों ने लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, शुद्ध पेयजल पीने आदि बातों को जानकारी दी। रैली अस्पताल चौक से होकर बाजार होते हुए पुराना ब्लॉक तक आई। मौके पर पेयजल स्वच्छता विभाग के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर हरि सिंह मुंडा, तारकेश्वर महतो, सहदेव सिंह मुंडा, जल सहिया, छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...