गुड़गांव, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दूसरे दिन शनिवार को जिले के तीन राजकीय स्कूलों में खंड स्तरीय युवा ग्राम पंचायत आयोजित किया गया। छात्रों ने ग्राम पंचायत की कार्य व्यवस्था को जानने का प्रयास किया है। छात्रों ने पंचायती राज व्यवस्था की गतिविधियों में भाग लेकर ग्राम पंचायत की कार्य व्यवस्था को जाना। जिसमें उन्होंने सरपंच, ग्राम सचिव और सदस्यों की भूमिका निभाई और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। यह छात्रों को लोकतंत्र की प्रक्रिया समझने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और स्थानीय समस्याओं के समाधान खोजने में मदद करता है। डाइट प्रिंसिपल सरोज दहिया के नेतृत्व में जिले के तीन स्कूलों में युवा ग्राम पंचायत प्रोग्राम-2025 का ब्लॉक लेवल मंचन किया गया। जिसमें फर्रुखनगर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्...