गिरडीह, दिसम्बर 3 -- गावां, प्रतिनिधि। ग्रेसिया पब्लिक स्कूल गावां में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने बुधवार को प्राधानाचार्य संतोष चन्द्रवंशी व पोस्ट मास्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में गावां में संचालित डाकघर का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह परिभ्रमण विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। छात्रों की टीम सुबह दस बजे डाकघर पहुंचकर डाक सेवाओं की विभिन्न शाखाओं से संबंधित स्पीड पोस्ट, मनी ऑर्डर, बचत खाता योजनाएं, रजिस्ट्री सेवा के अलावा वित्तीय शाखा कार्य प्रणाली विषय से अवगत हुए। डाकघर में मौजूद अधिकारियों ने छात्रों को डाक विभाग की कार्यप्रणाली, मनी ट्रांसफर प्रक्रिया, डाक टिकट प्रबंधन व ग्राहक सुविधा प्रणाली के विषय की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...