सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- मिश्रौलिया। मिश्रौलिया थाने की मिशन शक्ति टीम ने गुरुवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय भरभर साठा में जागरूकता कार्यक्रम किया। टीम ने छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा, नए कानून और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में बच्चों को समझाया गया कि किसी भी अपराध की स्थिति में तुरंत मदद कैसे लें। मिशन शक्ति के स्टीकर भी लगाए गए। अधिकारियों ने बताया कि हर थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। कार्यक्रम में हेल्प लाइन नंबरों 1090, 181, 1076, 112, 1098, 108, 101, 14567 और 1930 की जानकारी भी दी गई और उन्हें सुरक्षित इस्तेमाल के तरीके भी बताए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...