उत्तरकाशी, सितम्बर 12 -- सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश व यातायात नियमों के प्रति जनजागरुकता बढाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे यातायात पुलिस की टीम द्वारा शुक्रवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बडकोट में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह पंवार द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों ओवरस्पीड, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाना, बाईक स्टंटिंग, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, ड्रंक एण्ड ड्राइव आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर अनावश्यक खेल-खूद व अन्य एक्टिविटी न करने की हिदायत दी गयी। छात्र/छात्राओं व स्कूल के अध्यापकगणों को गुड सेमेरिटन की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद...