नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- दिल्ली सरकार ने भारत की पहली शहर-केंद्रित एआई इनोवेशन मूवमेंट की शुरुआत की नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने रविवार को दिल्ली एआई ग्राइंड कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसका उद्देश्य छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमता-प्रधान भविष्य के लिए तैयार करना है। भारत की इस ऐतिहासिक पहल के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं इनोवेशन मूवमेंट का यह अभियान एक हजार से ज्यादा स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई और विश्वविद्यालयों के माध्यम से 5 लाख से अधिक शिक्षार्थियों तक पहुँचेगा। इससे दिल्ली की युवा पीढ़ी में व्यापक एआई क्षमता का निर्माण होगा। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक को निरंतर बढ़ावा देते रहते हैं। केंद्र सरकार ने जब नि...