गिरडीह, जुलाई 15 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद पुलिस ने फरार नबालिग स्कूली छात्रा संग किशोर को धनबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच और धारा 183 के बयान हेतु सोमवार को गिरिडीह भेज दिया गया है। वहीं आऱोपी किशोर को बाल सुधाार गृह हजारीबाग भेजा गया है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 104/2025 से जुड़ा हुआ है। बतााया जाता है कि 11 जुलाई की संध्या को छात्रा घर के बगल नदी की ओर शौच के लिए निकली थी। काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी। परिजन उसकी खोजबीन करने लगे, लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चला। छात्रा की तलाशी के दौरान धनबाद जिले के एक किशोर द्वारा बहला फुसलाकर छात्रा को भगा कर ले जाने की सूचना मिली थी, तब परिजन ने बेंगाबााद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस आवेदन के अधार पर कांड अंकित कर मामले के अन...