सहारनपुर, जुलाई 10 -- गंगोह एक स्कूली छात्रा ने मोहल्ले के एक युवक पर अपना भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में दो सगे भाइयों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि आरोपी युवक स्कूल आते जाते समय उससे छेड़छाड़ करता है। मोबाइल नंबर नहीं देने और घरवालों को बताने पर धमकी देता है। कई महीनों तक जब वह बाज न आया तो परिजनों को बात बताई। उन्होंने आरोपी के घरवालों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो आरोपी के भाई ने पीड़िता के घर में घुसकर गाली दी और धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु करदी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...