गोपालगंज, अप्रैल 12 -- घटना के एक दिन बाद अपहृता की मां ने थाने में दर्ज करायी गई प्राथमिकी पढ़ने के लिए स्कूल जाने के दौरान छात्रा को अगवा करने का लगाया आरोप फुलवरिया। संवाददाता। श्रीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। छात्रा की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें फुलवरिया थाना क्षेत्र के भागवत परसा गांव निवासी सोनू कुमार राम उर्फ कल्लू राम को नामजद आरोपित बनाया गया है। छात्रा पंचायत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिश्रबतरहां बाजार में पढ़ती है। वह रोज की तरह विद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह मिश्रबतरहां बाजार स्थित भोरे-मीरगंज मुख्य सड़क पर पहुंची, तभी सोनू कुमार राम उर्फ कल्लू राम बाइक से पहुंचा और ओवरटेक कर उसको जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गया...