विकासनगर, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, कालसी में रंगारंग राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसअवसर पर छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति भावना का अद्भुत परिचय देते हुए अत्यंत सुंदर और भावनाओं से भरी राखियां तैयार कीं। प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंग-बिरंगी राखियों में जहां रचनात्मक डिजाइन देखने को मिले, वहीं कई राखियों पर देशभक्ति के प्रतीक और संदेश भी अंकित थे। छात्राओं ने सैनिकों के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को शब्दों में पिरोते हुए उनके लिए शुभकामना संदेश भी लिखे। विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनीश सरोहा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, एकता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा बनाई गई ये राखिया...