सहरसा, फरवरी 15 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सिहौल पंचायत के एक टोले की स्कूली छात्राओं ने घर से विद्यालय आने-जाने के दौरान रास्ते में पूल के निकट कुछ युवकों द्वारा फब्तियां कसने तथा परेशान करने की शिकायत की है। बताया जाता है कि इस तरह की हरकतों से परेशान लड़की विद्यालय जाने से जहां परहेज करने लगी है वहीं मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी है। पीड़ित लड़की द्वारा रास्ते में युवक द्वारा किये जा रहे इस तरह के हरकत की शिकायत अपने अविभावक से की गई। पीड़ित लड़की के पिता सहित कुछ अन्य लोगों ने बिहरा थाना पहुंचकर पुलिस को इस संबंध में आवेदन देते हुये समुचित पहल की मांग की है ताकि लड़की निडर होकर विद्यालय जाये। थाने में आवेदन देने आये लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना के बाद जब युवक संतोष राम के घर पहुंचकर शिकायत की गई तो आरोपी युवक द्वारा धमकी दी गई। बिह...