पलामू, दिसम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजी स्कूल) में बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति तथा अभिशाप, को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को बाल विवाह पर रोल प्ले किया गया। यह एक सच्ची घटना पर आधारित थी। गतिविधि में परी कुमारी, काजल, खुशी, साक्षी, श्वेता, आरूषि आदि ने हिस्सा लिया। इसे तैयार करने में संगी शिक्षक राजदीप कुमार पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल के प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने इस नाटक को राजस्थान की कुरीति पर आधारित फिल्म छोरी-2 से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह समाजिक अपराध है। जागरूकता से ही बाल विवाह में कमी आएगी। बच्चियों को बोझ नहीं समझें,बल्कि बच्चियों को अवसर दिया जाए, तो लड़कों से भी आगे निकल सकती हैं। बाल विवाह से कई तरह की समस्या जिंदगी भर बच्चियों को झेलना पड़...