दरभंगा, नवम्बर 2 -- दरभंगा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभागीय निर्देश के आरोप में माध्यमिक स्कूल की छात्र-छात्राओं की ओर से शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। बहादुरपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खराजपुर की छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से निकलकर अपने पोषक क्षेत्र में निकाली गई। स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली में मतदाताओं को जागृत करने के लिए विभिन्न तरह के स्लोगन का प्रयोग भी किया गया। बच्चों की ओर से अपने माता-पिता एवं समाज के लोगों से अपील किया गया कि आप लोग अनिवार्य रूप से आगामी 6 नवंबर को निर्धारित समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकार मतदान का उपयोग जरूर करें। मालूम हो की विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को नगर सहित जिला के विद्यालयों मे...