मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जीआईसी में चल रही प्रदर्शनी - गैलरी में सोमवार को सम्राट इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भ्रमण किया। छात्राओं ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ चित्र प्रदर्शनी को देखा। जिला सूचना अधिकारी नर सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि चित्र प्रदर्शनी - गैलरी में माननीय प्रधानमंत्री के जीवन संघर्ष, उपलब्धि एवं महत्वपूर्ण प्रसंग तथा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र,उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, जल जीवन मिशन, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी रोचक चित्रों के माध्यम से दी गई है। बताया कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा ग...