मुंगेर, दिसम्बर 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बालिका और महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला के सभी थानों में अभया ब्रिगेड का गठन किया गया है। अभया ब्रिगेड में एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ 3 सिपाही को तैनात किया गया है। जो स्कूल कालेज के समय छेड़छाड़ वाले स्थानों पर तैनात रहकर स्कूली छात्राओं को सुरक्षा का एहसास दिलाएंगी। एसपी सैयद इमरान मसूद खुद अभया ब्रिगेड के कार्यकलापों की निगरानी कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर थानों में पदस्थापित अभया ब्रिगेड के पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के स्कूल व कालेजों में पहुंच कर सभी छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर वितरित कर रही है। छात्राओं से यह भी कहा जा रहा है कि किसी तरह की छेड़छाड़ की सूचना तुरंत दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन कर दें, ताकि मनचलों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई क...