आगरा, मई 24 -- विजय नगर कॉलोनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैम्प में 100 से अधिक बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस सिखाए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा ने बालिकाओं को स्कूटी, साइकिल, मोबाइल, पर्स आदि का हथियार के रूप में उपयोग करना सिखाया। ब्लैक बेल्ट धारक प्रदीप गौर ने मार्शल आर्ट की सेल्फ डिफेंस तकनीक का शक्ति प्रदर्शन किया। स्कूल स्टाफ दिग्विजय सिंह व राजेश गुप्ता ने शिविर संचालन में सहयोग दिया। शिविर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 20 छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...