मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 कार्यक्रम स्कूलों में हुआ। शहर के लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज व एसडी पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में साइबर जागरूकता अभियान भी चला। इस दौरान सरकार की विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकरी दी गई। जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सोमवार की सुबह एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध व मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी इन्दु सिद्धार्थ के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को डॉयल-112, 1090, 181, 1098, 1076, जैसी कई महिला हेल्पलाइनों एवं मिशन शक्ति केंद्रों के बारे में जानका...