प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत बालिकाओं को विपरीत परिस्थतियों से सामना करने एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिले के 26 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को तीन माह तक आत्मरक्षा का खास प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने प्रशिक्षण के लिए मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी प्रशिक्षकों से 25 जून की शाम पांच बजे तक मांगे हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप डीआईओएस कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षक के रूप में महिलाओं का ही चयन किया जाएगा और महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति में पुरुष प्रशिक्षक रखे जाएंगे। प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में तीन माह तक प्रतिदिन 40 मिनट का प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिमाह पांच हजार रुपये दिया जाएगा। एक प्रश...