कुशीनगर, अक्टूबर 4 -- कुशीनगर। मिशन शक्ति द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं कि सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 का विशेष अभियान के अनुपालन में जनपद के महिला कल्याण विभाग एवं परिवहन विभाग के समायोजन से गीता इण्टरनेशनल स्कूल रवींद्रनगरधूस में ड्राइविंग मॉय ड्रीम्स (मेगा इवेन्ट) लगाकर 16 साल से ऊपर की छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों को ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए प्रेरित किया गया और उपस्थित महिला अध्यापिका एवं महिला कल्याण विभाग के कार्मिकों का ड्राइविंग लाइसेंस आनलाइन कराकर प्रमाण-पत्र उप संभागीय अधिकारी मो. अजीम ने 10 महिलाओं को वितरित किया गया। इस दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी ध्रुव चन्द्र त्रिपाठी एवं उ...