मुजफ्फर नगर, मई 2 -- स्कूली बच्चों के टीकाकरण अभियान में चिकित्सकों द्वारा निजी स्कूलों में पहुंचकर स्कूली छात्र-छात्राओं को डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया गया। क्षेत्र के गांव बरला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मनीष वर्मा अपनी टीम के साथ निजी स्कूलों में पहुंचकर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को गंभीर बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने सभी अभिभावकों से बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की। चिकित्सको की टीम ने बरला के तीन निजी स्कूलों लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल व जय भारत पब्लिक स्कूल, बरला पब्लिक स्कूल में लगभग सैकड़ो छात्र छात्राओं का टीकाकरण किया। टीकाकरण के बाद डॉक्टरों ने बच्चों को सावधानियां भी बताई गई। उन्होंने कहा कि बुखार आने पर पेरासिटामोल की गोली ली जा सकती है। टीका लगने की जगह पर दर्द होने पर बर्फ की सिकाई ...