लोहरदगा, जनवरी 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के पीएमश्री कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा में बुधवार को उपायुक्त के निर्देशानुसार सिविल सर्जन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के चिकित्सकों द्वारा पहचान एवं आकलन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। करीब 300 छात्राओं की स्वास्थय जांच की गई। डा निशि श्री सहाय के द्वारा छात्राओं का हीमोग्लोबिन के साथ विभिन्न तरह की बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लंबाई, ऊंचाई और वजन मापा गया। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया। वार्डेन प्रेमदनी कुजूर ने बताया कि पीएम श्री कार्यक्रम योजना के तहत विद्यालय की छात्राओं का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण से स्वास्थ्य संरक्षण एवं समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल...