शामली, अगस्त 6 -- शामली बाइपास फ्लाईओवर के निकट स्कूल की गाडी के चालक को बलोरो सवार युवक अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। कई घंटों बाद भी चालक का पता नहीं चलने व मोबाइल बंद मिलने पर पुलिस में हडकंप मच गया। उसके अपहरण की आशंका है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। गांव भूरा निवासी 36 वर्षीय इस्तकार करीब 15 दिन पहले ही शामली बाईपास फ्लाईओवर के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों की गाडी चलाने की नौकरी पर लगा था। स्कूल के प्रधानाचार्य माजिद अली ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे इस्तकार बच्चों को उनके घरों पर छोडकर गाडी लेकर वापस स्कूल आ रहा था। इस दौरान फ्लाईओवर के पास वह स्कूल की गाडी सड़क किनारे खडी एक बोलोरो गाडी में बैठ गया। पीछे से स्कूल की दूसरी गाडी भी आ रही थी। बोलोरो सवार युवकों ने पीछे से आ रही स्कूल की...