अंबेडकर नगर, जुलाई 2 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शैक्षिक सत्र 2025-26 में माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली जनपदीय विद्यालयी कीड़ा प्रतियोगिता का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जनपदीय प्रतियोगिता की शुरुआत दो जुलाई से सब जूनियर सुब्रतो कप फुटबॉल और जूनियर नेहरू हॉकी से होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा है कि सभी विद्यालय अनिवार्य रूप से स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत दो खेलों में विद्यालय के बच्चों को प्रतिभाग कराएंगे। जिला क्रीड़ा समिति की बैठक के बाद खेल कैलेंडर जारी करने का निर्णय लिया गया। कुल 30 खेलों की जनपदीय प्रतियोगिता कराई जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से जारी किए गए खेल कैलेंडर में सुब्रतो कप फुटबॉल 14 वर्ष और 17 वर्ष बालक और सुब्रतो कप फुटबॉल 17 वर्ष बालिका वर्ग ...