आगरा, अप्रैल 24 -- सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को इंटर डिस्ट्रिक्ट स्कूल जूडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कासगंज, एटा, बदायूं, बरेली समेत कई जिलों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। एनआर पब्लिक स्कूल ने ओवरऑल विनर ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक अनार सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कर व ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं भगवान श्री गणेश की आराधना से की गई। मुख्य अतिथि एएसपी राजेश कुमार भारती, विद्यालय प्रबंधक डा. विवेक कुमार राजपूत, प्रधानाचार्य एसपी राजपूत, उप प्रधानाचार्य पूरन सिंह राजपूत ने दीप प्रज्वलित किया। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी मुनावर अंज़र रहे। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद निर...