फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। उप शिक्षा निदेशक अनुपम अवस्थी ने शनिवार को गंगापार के तीन परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर में जहां बच्चों की उपस्थिति कम मिली तो वहीं एक कमरे में लकड़ियां भरी मिली, अत्यधिक गंदगी पायी गयी। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। सुबह 11:30 बजे वह निरीक्षण करने के लिए विद्यालय पहुंचे। 51 बच्चों के सापेक्ष केवल 17 बच्चे ही उपस्थित मिले। इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशुतोष द्वारा 11:30 तक एमडीएम रजिस्टर में बच्चों की संख्या दर्ज नहीं की गयी थी। कक्षा 6,7,8 की छात्र उपस्थिति भी नही भरी गयी थी। किचन में भी काफी गंदगी पायी गयी। भोजन चूल्हे पर बनाया गया था। उपशिक्षा निदेशक ने बताया कि प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक दोनों की ही शिक्षक डायरी मौजूद नही थी। पूछने पर बत...