रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, संवाददाता। झारखंड शिक्षा विभाग के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन विभागीय निदेशक शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक शेखर जमुआर और झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कांके की छात्राओं ने आकर्षक बैंड प्रस्तुति देकर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 2500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अतिथियों ने खेल और करियर पर दिया जोर मुख्य अत...