सहारनपुर, अगस्त 30 -- कस्बे के दिव्य पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओ नें भायला डिग्री कॉलेज तक सात किमी लंबी प्रदूषण मुक्त जागरूकता रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण की अपील की।रैली में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शनिवार को कस्बें के दिव्य पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राओ नें प्रदूषण जागरूक साईकिल रैली निकाली। रैली को प्राचार्य जीवा तोमर नें हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली स्कूल से निकालकर सात किमी दूर भायला डिग्री कॉलेज पर समापन किया गया। साईकिल रैली के माध्यम से बच्चों ने स्लोगन से प्रदूषण मुक्त वातावरण का संदेश देकर प्रदूषण के दुष्प्रभावों से होने वाले परिणामों के लिए लोगों को जागरूक किया। साईकिल रैली में कक्षा 9 से 12 के छात्र दक्ष प्रताप, अनुराग चौहान, अभिनव शर्मा, लक्ष्य त्यागी, परस जैन, अभि, अभिराज, गु...