गोड्डा, मई 28 -- गोड्डा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा घोषित 2025 की मैट्रिक परीक्षा में गोड्डा जिले के कई स्कूलों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। स्कूलवार विश्लेषण से पता चलता है कि संत जोसेफ हाई स्कूल, बरमसिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस स्कूल के 293 विद्यार्थियों में से 277 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जो किसी भी स्कूल के लिए सर्वाधिक है। दूसरे स्थान पर सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल, पोड़ैयाहाट रहा, जहां 275 विद्यार्थियों में से 256 छात्रों को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई। तीसरे स्थान पर जनजातीय हाई स्कूल, गांधीग्राम रहा, जहां 302 में से 249 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। गर्ल्स हाई स्कूल, पथरगामा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 338 में से 240 छात्राओं को प्रथम श्रेणी दिलाई। अन्य उल्लेखनीय स्कूलों में 2 हाई स्कूल खरखोडिया, आरए...