हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 8 -- बिहार में शिक्षक, छात्रों और अन्य लोगों की समस्या के जल्द समाधान के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी की है। शिक्षा विभाग ने दो टोल-फ्री नंबर भी जारी किए हैं। टोल फ्री नंबर 14417 और 18003454417 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। बिहार में शिक्षा विभाग ने शिकायतों का वर्गीकरण करते हुए विस्तृत सूची जारी की है। सूची को 6 श्रेणियों में बांटा गया है। अब शिकायतकर्ता अपनी समस्या की श्रेणी निर्धारित कर उचित समाधान के लिए संपर्क कर सकेंगे। शिक्षकों को अपनी समस्याएं अपने लॉग इन आईडी से ई-शिक्षाकोष के ग्रीवांस मॉड्यूल पर अपलोड करना है। यह भी पढ़ें- बिहार के मास्टर साहब अब बनेंगे डॉक्टर साहब, छात्रों का हेल्थ चेक कर पुर्जा देंगेशिकायतों की श्रेणीवार सूची विद्यालय संबंधित शिकायतें,शिक्षक संबंधित मुद्दे छात्र-छात्राओं से जु...