नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- मध्य और उत्तरी दिल्ली की महिलाओं को जल्द ही कॉलेजों, बस स्टॉप और कार्यालय परिसरों के आसपास स्कूटी पर गश्त करती और भी महिला पुलिस अधिकारी दिखाई देंगी। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को झांसी पेट्रोलिंग स्कूटीज़ की शुरुआत की है, जो महिलाओं के नेतृत्व वाली सड़क-सर्विलांस पहल की एक शाखा है, जिसे महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे पुरुष कर्मियों द्वारा संचालित जगुआर पेट्रोलिंग मोटरसाइकिलों के साथ जोड़ा गया है, ताकि व्यस्त कॉरिडोर में विजिबिलिटी बढ़ाई जा सके और स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था, जोन-I) रवींद्र सिंह यादव ने लाल किले से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए इस बेड़े में 71 जगुआर और 15 झांसी शामिल हैं, जिनमें से हर एक में जीपी...