मैनपुरी, जनवरी 30 -- नशा मुक्ति टीम ने कस्बा में भ्रमण कर स्कूल, कॉलेज के 100 मीटर के दायरों में गुटखा, तंबाकू व कोई भी नशा सामग्री बेचने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। गुरुवार को एसपी सिटी राहुल मिठास के नेतृत्व में टीमों ने नेशनल महाविद्यालय, नेशनल इंटर कॉलेज, मदन इंटर कॉलेज सहित दर्जनों स्कूलों के निकट दुकानदारों को चेतावनी दी। कहा कि कोई भी दुकानदार नशा संबंधी सामिग्री नहीं बेचेगा। टीम ने कहा कि अगली बार यदि कोई सामग्री बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध आर्थिक जुर्माना के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने ऑटो पार्ट्स, बाइक मिस्त्री आदि दुकानों का भी निरीक्षण किया। हिदायत दी कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों पर नाबालिग बच्चे को काम पर नहीं रखेगा। यदि कोई दुकानदार पाया गया तो उसके विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। टीम...