वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार रात कैंप कार्यालय पर थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के कार्यों की समीक्षा की। कहा कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर सक्रियता बढ़ाएं। महिला अपराध एवं साइबर अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति रहे। इस दौरान मिशन शक्ति फेज-5 की उपलब्धियां बताई गईं। इसमें 255 परिवार को काउन्सलिंग कराते हुए मिलवाने, छेड़छाड़ में 94 केस दर्ज कराते हुए 123 की गिरफ्तारी की गई। 659 शोहदों को गिरफ्तार करते हुए चालान किया गया। कुल 2114 स्थानों पर लगभग 90,000 महिलाओं, छात्राओं आदि को जागरूक किया गया। सीपी ने थाने पर स्थापित केंद्रों के कक्षों की उपलब्धता, महिला शौचालय, रजिस्टर, फर्नीचर, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, सिम एवं वाहन की समीक्षा की। मिशन शक्ति...