महाराजगंज, जनवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा विभाग में सम्बद्ध शिक्षक व कर्मचारी हटाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को कड़ा पत्र जारी कर सम्बद्धता समाप्त करने की चेतावनी दी है। निदेशक के इस पत्र से हलचल तेज हो गई है। विभाग में कुछ शिक्षक व कर्मचारी सम्बद्धता पर रखे हैं। हालांकि सम्बद्धता को बहुत पहले ही समाप्त किया जा चुका है। नियम है कि यदि किसी विद्यालय पर शिक्षक नहीं हैं और वहां किसी शिक्षक को सम्बद्ध किया जाना है तो उसकी निदेशक से अनुमति लेनी होगी। लेकिन चर्चा तेज है कि कुछ लोग बिना आदेश के सम्बद्धता पर हैं। बीआरसी, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में कुछ शिक्षक, अनुदेशक व कर्मचारी के सम्बद्ध होने की बातें आम हैं। सम्बद्ध होकर कुछ लोग को आपरेटर का भी कार्य कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक के पत्र के बाद यह चचाएं ते...