हरदोई, दिसम्बर 11 -- अतरौली। ब्लॉक भरावन के गोंडवा (गोनी) में अस्पताल, स्कूल और मंदिर जाने वाले मार्ग पर अवैध कब्जे से परेशान लोगों ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से समाधान की मांग की। मंदिर मार्ग पर ही नवनिर्मित पीएचसी के उद्घाटन से पहले ही अवैध रूप से दुकानें बननी शुरू हो गई हैं। गोंडवा निवासी बृज किशोर बाजपेयी ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित परिक्षेत्र में श्री भुइयेश्वर महादेव मंदिर, यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय और कंपोजिट विद्यालय के साथ दो गांव भी हैं। यहीं पर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बन रहे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होना है। अस्पताल से मुख्य मार्ग तक पीडब्ल्यूडी की ओर से रोड की नापजोख हो चुकी है। रोड बनती उससे पहले ही लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर दुकानें बनानी शुरू कर दीं। इससे मार्ग...