कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुपालन में जिले के स्कूलों, अस्पतालों, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन परिसरों को आवारा कुत्तों से मुक्त किया जाएगा। प्रत्येक संबंधित संस्थान अपने स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेगा। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि वह नियमित निगरानी करते हुए यह सुनिश्चित करे कि परिसर के भीतर आवारा कुत्ते प्रवेश न करें और यदि कहीं समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल नगर निगम से समन्वय कर समाधान कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह विषय केवल स्वच्छता या सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि आमजन, बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि नगर निग...